CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 18 से अधिक घायल

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 18 से अधिक घायल

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 11:14 PM IST

Pune Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • केशकाल के बड़ेडोंगर में सवारी गाड़ी पलटी
  • बलौदाबाजार के अमेरा गांव में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
  • पलारी में बाइक पेड़ से टकराई

केशकाल/बलौदाबाजार: CG Road Accident छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

Read More: UP Crime : खेत से दौड़ते-दौड़ते आई मासूम, परिजनों बताई ये बात तो उड़ गए सबके होश, करनी पड़ी पुलिस को खबर 

CG Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला केशकाल के बड़ेडोंगर के दिगानार मोड़ का है। जहां एक सवारियों से भरी गा​ड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग से अधिक घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Police Raid in Spa Center: शहर के 8 स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, 10 युवतियों समेत 3 पुरुषों को गिरफ्तार 

वहीं दूसरा हादसा बलौदाबाजार जिले का है। यहां अमेरा गांव में एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा पलारी थाना क्षेत्र के छेरकाडीह के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे की वजह क्या रही?

छत्तीसगढ़ सड़क हादसा कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना बताया गया है। कुछ हादसों में ओवरलोडिंग भी वजह हो सकती है।

इन हादसों में कितने लोगों की मौत हुई है?

इन छत्तीसगढ़ सड़क हादसों में मौत की संख्या 5 है और 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

घायलों का इलाज कहां चल रहा है?

छत्तीसगढ़ सड़क हादसा इलाज संबंधित ज़िला अस्पतालों में किया जा रहा है। कुछ गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।