crime news in damoh
दमोह। crime news : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला मध्य प्रदेश के दमोह का है।
यहां पर एक महिला ने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी दो बच्चियों के साथ फांसी पर झूल गई। यह घटना कोतवाली थाने क्षेत्र के बीड़ी कालोनी की है। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि बेटा नहीं होने पर पति महिला को प्रताड़ित करता रहता था।