शह मात The Big Debate: गीता..कुरान..बयान..यहां भी हिंदू-मुसलमान! क्या अब पर्व जयंती पर भी पॉलिटिक्स होगी?
MP News: गीता..कुरान..बयान..यहां भी हिंदू-मुसलमान! क्या अब पर्व जयंती पर भी पॉलिटिक्स होगी?
MP News
- मध्यप्रदेश सरकार 1 दिसंबर को गीता जयंती को दिव्य-भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है
- मुस्लिम स्कॉलर ने कुरान जयंती मनाने का सुझाव दिया
- बीजेपी ने पलटवार करते हुए सर्वधर्म समभाव की बात कही और समाज को तोड़ने वालों को चेतावनी दी
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली गीता जयंती की तैयारियों को लेकर जहां सरकार एक्शन मोड में है। खुद सीएम मोहन ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए.. विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गीता जयंती के दौरान पूरे सम्मान और धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित होंगे।
MP News जहां सरकार दिव्य-भव्य गीता जयंती मनाने की तैयारी कर रही है तो इस पर अब मुस्लिमों की ओर से आपत्तियां भी आने लगी हैं। मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी ने सरकार को गीता जयंती की तरह कुरान जयंती मनाने की नसीहत तक दे डाली।
गीता जयंती को लेकर केवल मुस्लिमों की ओर सेे ही आपत्ति नहीं आ रही है। बल्कि कांग्रेस ने गीता जयंती के कार्यक्रम को इवेंटबाजी करार दिया, तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि – समाज को तोड़ने वाले सावधान हो जाएं। बीजेपी सर्वधर्म समभाव के लिए काम करती है।
सियासी वार-पलटवार के इतर सत्य ये है कि श्रीमद्- भगवद्गीता राष्ट्र की संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। ऐसे में सवाल ये है कि- गीता को कम्युनल एंगल देना क्या सही है? सवाल ये भी कि- क्या भारतीय संस्कृति के पर्वों और जयंतियों पर पॉलिटिक्स होगी? सवाल ये कि- क्या इस्लामी मान्यताओं में कुरान जयंती मनाने की कोई परंपरा है?

Facebook



