MP Accident News: एक साथ बुझ गए दो घरों के पांच चिराग! तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मच गई चीख-पुकार
सतना जिले के नागौद-कलिंजर मार्ग पर तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों को टक्कर मारी, जिससे तीन की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर कार जब्त की और आरोपी की तलाश शुरू की। बड़वानी में भी एक और तेज़ रफ्तार हादसा हुआ।
MP Accident News / Image Source: AI Genrated
- सतना में तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मारी, 3 की मौत, 1 बच्चा घायल ।
- पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
- बड़वानी में भी तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, दो की मौत।
MP Accident News सतना: मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर फिर से एक परिवार को उजाड़ गया। सतना जिले के नागौद-कलिंजर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक को बुरी तरह टक्कर मारी। बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही घायल बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
MP Accident News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिंहपुर के नागौद-कलिंजर मार्ग का है। बाइक सवार सभी लोग नागौद से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी और उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से राहगीरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।
MP Accident News पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है। बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार में शोक की लहर है।
बता दें कि बड़वानी में भी पाटी-बोकरटा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
यह भी पढ़ें
- लाल गलियारे का कुख्यात नक्सली हिड़मा… इस जगह से शुरू हुआ था खतरनाक सफर, क्रूर आरंभ और डर का अंत, जानिए पूरी कहानी
- रोहित शर्मा ने की टी20 में धमाकेदार वापसी, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान, वर्ल्ड कप 2026 में हिटमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- चलती ट्रेन में चोरों की जमकर पिटाई! रंगे हाथों पकड़े जाने पर यात्रियों ने दी ये सजा, जानबचाकर ट्रेन से कूदकर भागे, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

Facebook



