MP Assembly Winter Session 2024 : आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र.. मोहन सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, इन मुद्दों को लेकर सदन में हंगामे के आसार

MP Assembly Winter Season 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके हंगामेदार रहने के आसर बन रहे हैं।

MP Assembly Winter Session 2024 : आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र.. मोहन सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, इन मुद्दों को लेकर सदन में हंगामे के आसार

MP Assembly Winter Session 2024 | Source : IBC24

Modified Date: December 16, 2024 / 07:27 am IST
Published Date: December 16, 2024 7:16 am IST

भोपाल : MP Assembly Winter Session 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके हंगामेदार रहने के आसर बन रहे हैं। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव की रणनीति तैयारी कर ली है, तो वहीं खाद संकट, लाडली बहना की राशि बढाने समेत गेहूं और सोयाबीन की MSP पर भी सदन के गरमाने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस की तैयारी को देखते हुए बीजेपी भी हमलावर मोड में आ गई है।

read more : Horoscope 16 December 2024 : आज इन राशियों पर बरसेगी बाबा महाकाल की कृपा.. आशीर्वाद पाकर धन्य हो जाएगा जीवन, नए कार्यों में मिलेगी सफलता 

MP Assembly Winter Session 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है, तो वहीं सत्ता पक्ष भी पूरी तैयारी के साथ सदन में नजर आने वाला है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र यूं तो महज 5 दिन का ही है, लेकिन 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के दौरान विधायकों के तारांकित और अतारांकित समेत 1766 प्रश्नों के जवाब सरकार देगी। इसके अलावा ध्यानाकर्षण के 178, स्थगन प्रस्ताव के 1, अशासकीय संकल्प की 14 और शून्यकाल की 47 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।इस सत्र में 8 विधेयकों पर चर्चा भी की जाएगी.. इसके अलावा अमरवाड़ा, बुधनी और विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ भी दिलाई जाएगी।

 ⁠

सरकार एक तरफ जहां सत्र को सुचारू रूप से चलाने की तैयारी कर रही तो दूसरी तरफ सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के घर कांग्रेसियों ने रविवार को इसकी रणनीति बनाई। कांग्रेस दिग्गजों ने दावा किया है कि प्रदेश भर से करीब 50 हजार कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के जवाहर चौक पर इकट्ठे होंगे। जहां एक बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। जवाहर चौक से कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहे से विधानसभा की ओर रवाना होंगे।

कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था, खाद- बीज का संकट, लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह करने, 2 लाख युवाओं के लिए तत्काल भर्ती निकालने, गेहूं की एमएसपी 31सौ और सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रही है। कर्ज की स्थिति पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग है।

वाद-विवाद और संवाद संसदीय लोकतंत्र की पहचान है। इसी के चलते ये है नियम है कि विधानसभा की दो बैठकों के बीच 6 महीने से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए। यही वजह है कि विधानसभा की बैठकों पर सबकी नजरे लगी रहती है। विधानसभा की बैठके सरकार को जनता के प्रति जिम्मेदार बनाता है।विपक्ष के साथ सरकार को भी अपना पक्ष रखने का मौका देती हैं।

कांग्रेस के मुद्दे

लाड़ली बहना योजना को 03 हजार
रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाए।

दो लाख युवाओं को सरकारी
नौकरी देने तत्काल भर्तियां
निकाली जाए।

गेहूं का एमएसपी 2700, धान
का दाम 3100 और सोयाबीन के
दाम 6000 रुपए प्रति क्विंटल
किया जाए….

कर्ज की स्थिति पर सरकार श्वेत
पत्र जारी करे…..

 

FAQ Section :

1. मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कब से शुरू हो रहा है?

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा।

2. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्या अहम मुद्दे उठाए जाएंगे?

इस सत्र में खाद संकट, लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने, गेहूं और सोयाबीन की MSP पर चर्चा की संभावना है। कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है और कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा है।

3. कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र में किन-किन मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाए हैं?

कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था, खाद-बीज संकट, लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपए प्रतिमाह करने, 2 लाख युवाओं की भर्ती, गेहूं की एमएसपी 3100 रुपए और सोयाबीन की MSP 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है।

4. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कितने प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा?

इस सत्र में 1766 प्रश्नों का जवाब सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसमें तारांकित और अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।

5. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कितने विधेयकों पर चर्चा होगी?

इस सत्र में 8 विधेयकों पर चर्चा की जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years