अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, मौके पर हुई महिला की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल
10 people injured in road accident : जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर निमंत्रण खाकर वापस अपने घर लौट रहा परिवार ग्राम बढौरा में
Suchandra Dasgupta
सीधी : 10 people injured in road accident : जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर निमंत्रण खाकर वापस अपने घर लौट रहा परिवार ग्राम बढौरा में दुर्घटना का शिकार हो गया। अचानक बढौरा मे ऑटो पलटने से दर्जनभर लोग घायल हो गए है तो वही एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस चौकी बम्हनी क्षेत्र अंतर्गत बढौरा का मामला है।
10 people injured in road accident : जहां पूरा परिवार डेम्हा से कुबरी निमंत्रण में गया हुआ था जहा निमंत्रण के बाद घर वापस डेम्हा जा रहे थे। तभी बढौरा मे पहाड़ी में ढाल होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया और ऑटो पलटा गया। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं और एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्तियों को सामुदाइक स्वास्थ्य सेमरिया लाया गया है। यहां गंभीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया है।

Facebook



