Reported By: Neeraj Yogi
,गुनाः MP News: अपने दौर की सुपरहिट फिल्म “शोले” में वीरू ने पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी की जिद पर अड़ा था। कुछ इसी तरह का दृश्य रियल लाइफ में मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आया है। यहां एक युवक बुधवार को एक हाईटेंशन बिजली लाइन की टावर पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका को चिल्लाने लगा। वह एक लड़की का नाम जोर-जोर से पुकार रहा था। लाखों बार उससे नीचे उतरने को कह रहे थे, लेकिन वह नीचे नहीं आ रहा था। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। ये पूरा मामला विनायक खेड़ी क्षेत्र का है।
MP News: बता दें कि कुछ महीने पहले शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया था। गोंदरी गांव के रहने वाले आशिक युवक अल्ताफ ने घर वालों से अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कही थी. घरवाले नहीं माने तो प्रेमिका से शादी करने की जिद में वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के वीरू की तरह जोर-जोर से अपनी प्रेमिका के नाम के साथ चिल्लाने लगा. उसकी इस हरकत को देख गांव के लोग भी जमा हो गए और पूरा तमाशा देखने लगे.