Raipur Blue Water/Image Credit: IBC24 File Photo
Vidisha News: विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची हैं और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र साहू नाम का युवक नौकरी की तलाश में विदिशा से भोपाल आया था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली तो वो वापस विदिशा लौट रहा था। विदिशा लौटते समय जितेंद्र साहू ने सलामतपुर में अपने पास रखी राइफल से खुद को गोली मार ली। इस दौरान जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
Vidisha News: इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस और FSL की टीम जांच में जुट गई है। साथ ही युवक ने आत्महत्या क्यों की इस कारण का भी पता लगाया जा रहा है।