Chachi Bhatija Affair : अपनी ही चाची से इश्क लड़ा रहा था युवक, घर से भागा तो परिवार वालों ने एक साथ खाया जहर, 4 लोगों की मौत

अपनी ही चाची से इश्क लड़ा रहा था युवक, घर से भागा तो परिवार वालों ने एक साथ खाया जहर, Young Man Having Affair with his Own Aunt, Both of Them Ran Away from Home

  • Reported By: Monish verma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 12:09 AM IST

देवास: Young Man Having Affair with his Own Aunt मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों जहर खाकर जान दे दी। शनिवार को धोबघट्टा निवासी राधेश्याम कन्नौजे (51), पत्नी रंगू बाई (47), बेटी रेखा (16) व आशा (14) ने जहर खा लिया था। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

Read More : Sakti Viral Video: छतीसगढ़ में खौफनाक वारदात, युवक पर टांगी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला, LIVE वीडियो ने उड़ा दिए होश

Young Man Having Affair with his Own Aunt मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम कन्नौजे के बेटे का उनकी चाची के अवैध संबंध था और वह उनके साथ भाग गया था। इस घटना के बाद राधेश्याम कन्नौजे को लगातार धमकी दी जा रही थी कि उनकी बेटी को भी भगाकर ले जाया जाएगा। इस धमकी और पारिवारिक दबाव से आहत होकर पूरे परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया। खेत पर चाय में जहर मिलाकर सभी ने पी लिया। इसके बाद एक-एक चारों की मौत हो गई।

Read More : Guna News: बड़ा हादसा, कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, गाय को बाहर निकालने के लिए उतरे थे सभी 

बता दें कि ये मामला जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोपघटा गांव का है। जानकारी के मुताबिक 21 जून की रात को गांव के भिलाला समाज के एक परिवार के 4 सदस्य राधेश्याम (50), पत्नी रंगु बाई (48) और दो बेटियां आशा (23) और रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद सभी को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां राधेश्याम की रविवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि सोमवार को पत्नी रंगु बाई और बेटी आशा और रेखा ने भी दम तोड़ दिया।