Reported By: Neeraj Yogi
,Online Satta Case/Image Credit: IBC24
Online Satta Case: गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले की आरोन थाना पुलिस ने भारत-पाक क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाइल से लाखों के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है। बीती रात आरोन थाना पुलिस ने कृषि विज्ञान केंद्र के पास कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय ईशू शर्मा को धर दबोचा।
Online Satta Case: आरोपी मोबाइल से भारत-पाक मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। तलाशी में आरोपी के मोबाइल से करीब तीन लाख रुपये का हिसाब-किताब और सट्टा आईडी बरामद हुई है। पूछताछ में उसने ऑनलाइन सट्टे में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर किये हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।