MP Exit Poll 2023: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एतबार.. लिखा ‘कांग्रेस 135 पार – भाजपा और सर्वे दोनो की हार’.. पढ़े पूरी पोस्ट

साथियो, महंगी बिजली का अंधेरा होगा दूर - सस्ती बिजली की रोशनी भरपूर , 1500 रु बहनों के खातों में आएंगे , 500 रु में गैस का सिलेंडर हर घर पहुंचाएंगे , किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, पुरानी पेंशन का इंसाफ करेंगे।

MP Exit Poll 2023: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एतबार.. लिखा ‘कांग्रेस 135 पार – भाजपा और सर्वे दोनो की हार’.. पढ़े पूरी पोस्ट

MP Exit Poll 2023

Modified Date: December 1, 2023 / 09:21 pm IST
Published Date: December 1, 2023 9:21 pm IST

भोपाल: गुरूवार को टीवी चैनल्स और सर्वे एजेंसीज के द्वारा सभी पांच राज्यों के परिणाम को लेकर एक्जिट पोल जारी किया गया था। इस पोल्स में बताया गया था कि अलग-अलग राज्यों के संभावित नतीजे क्या हो सकते है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां ज्यादातर एक्जिट पोल ने भाजपा को बढ़त दिलाते हुए बहुमत मिलने की सम्भावना जताई थी। वही इस पोल के सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही ओर से अलग-अलग बयान भी सामने आये थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया था कि राज्य में उनके और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी तो इसी तरह अन्य नेताओं ने एमपी में भाजपा को बहुमत मिलने का दावा किया था।

Kamal Nath On Exit Polls: कांग्रेस ने उठायें एक्जिट पोल पर सवाल.. कहा ‘कार्यकर्ताओं को निराश करने के लिए लाया गया पोल’

वही इस पूरे पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के लिए सभी एक्जिट पोल गलत साबित होंगे और कांग्रेस मध्यप्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने अपने इस पोस्ट को मध्यप्रदेश की जमीनी हकीकत बताया है।

 ⁠

क्या लिखा रणदीप सुरजेवाला ने

मध्यप्रदेश की ज़मीनी हक़ीक़त !

कांग्रेस 135 पार – भाजपा और सर्वे दोनो की हार

कांग्रेस के ऊर्जावान साथियो ,

सूर्य ने संध्या काल में अस्त होते हुए पूछा कि सुबह तक इस अंधियार से लड़ने का दायित्व कौन लेगा। तब एक दीपक ने कहा कि इस घनघोर अंधियार से सूर्य की पहली किरण तक मैं पूरी दृढ़ता से लड़ूंगा ।

साथियों, आप दीपक की तरह 18 सालों तक भाजपाई सत्ता के घनघोर अंधियार से लड़े हैं। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि 3 दिसंबर को जो सूर्योदय होगा वह भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत करने वाला होगा तथा कांग्रेस 135 से अधिक सीटें जीत कर अपने वचनों को पूरा करेगी ।

साथियो, यह चुनाव मध्यप्रदेश की जनता बनाम भाजपा के घोटाले तथा नाकामियों के बीच था ।हम पूरे आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि जनता की जीत होगी। भारतीय जनता पार्टी उस तथाकथित सर्वे के भरोसे है जिस सर्वे पर सर्वे करने वाली एजेंसी को खुद ही भरोसा नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक का भरोसा तोड़ा है। भर्ती घोटालो में युवाओं के भविष्य से लेकर बच्चों के पोषण आहार तक लूट की हैं।आदिवासी अपमान से लेकर महाकाल लोक में भगवान तक किसी को नहीं छोड़ा हैं।

भाजपा को जनता ने नकारा – सर्वे का सहारा

मध्यप्रदेश में ज्यादातर सर्वे एजेंसियां कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की जीत दिखा रही हैं ,मगर भाजपा सिर्फ उस सर्वे पर भरोसा कर रही है जिस पर खुद सर्वे दिखाने वाला चैनल भरोसा नहीं कर रहा हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा मतगणना वाले दिन प्रशासन पर दबाव बनाने की बदनीयती रखती है। जिसका उदाहरण हमें बालाघाट की पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करने की कोशिश से साफ़ नज़र आता है।

कार्यकर्ता साथियो ,कांग्रेस मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई है ।इस जीत की खुशी आप प्रदेश की जनता के चेहरों पर साफ़ पढ़ सकते हैं ।बस 3 दिसंबर को मतगणना की औपचारिकताएं शेष हैं ,मगर आप को 3 दिसंबर को सतर्कता रखनी है ताकि निष्पक्षता से मतगणना हो सके ।

हाँ, वह अधिकारी भी जान लें जो बदनीयती से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की सोच रहे हैं। क़ानून के हाथ बहुत लंबे हैं। क़ानून तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कांग्रेस की अगली सरकार FIR भी दर्ज करेगी और प्रशासनिक कार्यवाही भी।

साथियो, महंगी बिजली का अंधेरा होगा दूर – सस्ती बिजली की रोशनी भरपूर , 1500 रु बहनों के खातों में आएंगे , 500 रु में गैस का सिलेंडर हर घर पहुंचाएंगे , किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, पुरानी पेंशन का इंसाफ करेंगे।

हर वचन निभाएंगे ।
फिर से उम्मीदें रंग लाएगी, तरक्की मुस्कुराएगी ।

आपका,
रणदीप सिंह सुरजेवाला

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown