Prayagraj Railway Station: महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 300 से अधिक ट्रेनें, जानें रेलवे का स्पेशल आपात प्लान

Prayagraj Railway Station: महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 300 से अधिक ट्रेनें, जानें रेलवे का स्पेशल आपात प्लान

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 04:41 PM IST

Prayagraj Railway Station | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 300 से अधिक ट्रेनें
  • रेलवे ने 11 फरवरी से शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू कर दी है

नई दिल्ली: Prayagraj Railway Station प्रयागराज में लगा महाकुंभ का मेला एक महीना होने को है। यहां बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है। आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अब स्टेशनों में देखने को मिल रही है। तो दूसरी ओर यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर अब भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 11 फरवरी से शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू कर दी है।

Read More: Gold Silver Price Today 12 February 2025: सोने-चांदी की कीमतों में कितनी आई गिरावट, यहां देखें आज का ताजा रेट 

Prayagraj Railway Station इस नए प्लान के मुताबिक, एक रास्ते से यात्रियों को आने के लिए दिया जाएगा तो दूसरे रास्ते से जाने के लिए बनाया गया है। साथ ही दूसरे रास्ते को डायवर्जन लागू किया गया है। इतना ही नहीं सभी लोगों को सबसे पहले आश्रय स्थल पर ले जाया जाएगा। जिसके बाद प्लेटफार्म में जाने की अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर रेलवे ने पहले से ही 300 से 400 के करीब ट्रेनों के संचालन की तैयारी की हुई है।

Read More: Maghi Purnima Snan in Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, देखें वीडियो

कहां से कहां तक की ट्रेन?

प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनें मिलेंगी। रामबाग व झूंसी स्टेशन से वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर जाने वाली ट्रेन ले सकते हैं। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज से कानपुर, आगरा, अलीगढ़ और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें मिल जाएंगी। नैनी, छिवकी और प्रयागराज जंक्शन से विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और पटना की ओर जाने वाली ट्रेन मिल जाएंगी। वहीं, प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी से मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी, सतना और जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे ने इमरजेंसी प्लान क्यों लागू किया है?

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी यात्रा में उत्पन्न होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह इमरजेंसी प्लान लागू किया है।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए क्या व्यवस्था की गई है?

यात्रियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का निर्माण किया गया है और सभी को पहले आश्रय स्थल पर ले जाया जाएगा।

प्रयागराज से किस-किस जगह जाने वाली ट्रेनें चल रही हैं?

प्रयागराज से रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, और कई अन्य शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

क्या रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है?

रेलवे ने 300 से 400 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की है।