Kumbh Special Train| Photo Credit: IBC24 File Image
Kumbh Special Train: इंदौर। 13 जनवरी से शुरु हुआ महाकुंभ अब अंतिम है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा। करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। 13 फरवरी तक 49.14 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। इस दिन भी लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसी बीच प्रयागराज कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए एक खबर सामने आई है। पश्चिम रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। बता दें कि, कुंभ स्पेशल ट्रेन आज भी केवल खजुराहो तक जाएगी।
दरअसल, कुंभ में भक्तों की भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया है। वहीं, वापसी के लिए भी प्रयागराज के बजाए खजुराहो से ट्रेन चलेगी। बता दें कि, आंबेडकर नगर महू से प्रयागराज तक जाने वाली ट्रेन नंबर 14115 को 11 और 12 फरवरी को खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया । साथ ही गाड़ी संख्या 14116, प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 12 और 13 फरवरी 2025 को खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट की गई थी। यह यात्री गाड़ी प्रयागराज से शुरू नहीं होकर खजुराहो रेलवे स्टेशन से चली। वहीं, आज भी केवल खजुराहो तक ही कुंभ स्पेशल ट्रेन जाएगी।
Kumbh Special Train: रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने कहा कि, ” जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों की पूर्व में ही टिकट बुकिंग करवा ली है वह ट्रेनों की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। ट्रेनों की जानकारी रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।”