Gwalior shivay gupta kidnap update: किडनैपर्स पर भारी पड़ी पुलिस, खौफ के 14 घंटे…शिवाय के अपहरण से छूटने तक की पूरी कहानी
किडनैपर्स पर भारी पड़ी पुलिस..Gwalior shivay gupta kidnap update: Shivay was saved by searching 500 cameras in 12 hours
Gwalior shivay gupta kidnap update : IBC24
ग्वालियर : Gwalior shivay gupta kidnap update: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता के अपहरण ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी थी। बच्चे के सकुशल लौटने की दुआएं हर तरफ की जा रही थीं। 14 घंटे के हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आखिरकार शिवाय को मुरैना के माता बसैया इलाके से बरामद कर लिया। हालांकि, किडनैपर्स अब भी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही वे कानून की गिरफ्त में होंगे।
कैसे हुआ था शिवाय का अपहरण?
Gwalior shivay gupta kidnap update: गुरुवार (15 फरवरी 2025) की सुबह 8:10 बजे ग्वालियर के लिटिल एंजेल स्कूल के बाहर शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ था। अपहरण के समय शिवाय की मां आरती गुप्ता उसे स्कूल बस में बैठाने जा रही थीं। तभी बाइक सवार किडनैपर्स ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और शिवाय को जबरदस्ती उठा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा गया कि बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
कैसे बरामद हुआ शिवाय?
Gwalior shivay gupta kidnap update: पुलिस ने ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिले के 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में किडनैपर्स की मुरैना और भिंड की ओर भागने की लोकेशन मिली। पुलिस की दबिश बढ़ने पर बदमाश घबराकर शिवाय को बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और शिवाय को माता बसैया थाना पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया। देर रात पुलिस ने शिवाय को उसके माता-पिता को सौंप दिया, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
शिवाय के सकुशल मिलने पर जश्न
Gwalior shivay gupta kidnap update: पूरे इलाके में खुशी का माहौल है, लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। शिवाय की मां आरती गुप्ता अपने बेटे को कलेजे से लगाकर रो पड़ीं, उनका 12 घंटे का दर्दनाक इंतजार खत्म हुआ।शिवाय की बहन ने कहा, “अब उसे अकेला स्कूल नहीं भेजेंगे, उसके साथ ही खेलेंगे।”
कानून व्यवस्था पर सवाल, सरकार की सख्त कार्रवाई
Gwalior shivay gupta kidnap update: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से किडनैपर्स की पहचान की जा रही है। पुलिस का मानना है कि किडनैपर्स की गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। भिंड एसपी ने किडनैपर्स की जानकारी देने वालों के लिए 2 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।
जल्द हो सकता है पुलिस का एक्शन
Gwalior shivay gupta kidnap update: पुलिस ने किडनैपर्स की पूरी गैंग की पहचान कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों का एनकाउंटर हो सकता है। मध्यप्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जानी जाती है।

Facebook



