Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू, योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा
Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू, योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा
Bulandshahr Road Accident News | Photo Credit: @myogiadityanath
- महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू
- योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा
- डीजीपी और एडीजी बैठक में हुए शामिल
लखनऊ: Mahakumbh Stampede Update महाकुंभ में मंगलवार देर रात मची भगदड़ के बाद संगम स्थल पर बवाल मचा हुआ है। घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे थे। इस भगदड़ की वजह से कुछ लोग घायल हो गए। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शूरू हो गई है। इस बैठक में डीजीपी और एडीजी भी शामिल हुए हैं। इस दौरान डीजीपी और एडीजी सीएम योगी को रिपोर्ट सौपेंगे। साथ ही महाकुंभ की स्थिति पर भी चर्चा हो रही है।
बता दें कि महाकुंभ में मंगलवार देर रात मची भगदड़ के बाद संगम स्थल पर बवाल मच गया। दरअसल, आज मौनी अमावस्या के अवसर में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए संगम स्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। हालत इस कदर हो गया कि देखते ही देखते संगम स्थल पर भगदड़ मच गई। जिसके बाद आखाड़ा परिषद् ने आज पवित्र स्नान को रद्द कर दिया। लेकिन अब भीड़ काबू में हो गया है। जिसके बाद अब आखाड़ा परिषद ने बड़ा ऐलान किया है।
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



