ताडोबा अंधारी अभयारण्य में बाघों की आवाजाही रोकने पर 10 गाइड और वाहन सेवाएं निलंबित

ताडोबा अंधारी अभयारण्य में बाघों की आवाजाही रोकने पर 10 गाइड और वाहन सेवाएं निलंबित

ताडोबा अंधारी अभयारण्य में बाघों की आवाजाही रोकने पर 10 गाइड और वाहन सेवाएं निलंबित
Modified Date: May 28, 2024 / 12:15 pm IST
Published Date: May 28, 2024 12:15 pm IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में प्रशासन ने बाघों की आ‍वाजाही बाधित करने वाले 10 गाइड और सफारी वाहनों की सेवाओं को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टीएटीआर के फील्ड निदेशक कुशाग्र पाठक ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 17 मई को जंगल सफारी के दौरान चंद्रपुर स्थित अभयारण्य में कुछ वाहनों ने बाघ टी-114 की आवाजाही को बाधित किया।

उन्होंने कहा कि खबरें मिलने के बाद जांच शुरू की गई, जिसके बाद 10 गाइड और 10 सफारी वाहनों की सेवाओं को रविवार से एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीएटीआर प्रबंधन ने अभयारण्य के कुछ क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है, जहां ऐसी घटनाएं होने की संभावना अधिक है।

भाषा

गोला

गोला


लेखक के बारे में