आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,246 नए मामले, 10 मरीजों की मौत |

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,246 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,246 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 24, 2021/10:18 pm IST

अमरावती, 24 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,246 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,44,490 हो गई है। वहीं, महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,118 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,450 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,16,837 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,535 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 2.79 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है और संक्रमण की दर पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.10 घटकर 7.32 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.69 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।

आंध्र प्रदेश में केवल तीन जिलों में ही कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जबकि शेष 10 जिलों में संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है।

इस बीच, राज्य में पिछले 10 दिनों के दौरान ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 83 नए मामले सामने आने के साथ इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,046 हो गयी। इसके कारण अब तक राज्य में 455 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब ब्लैक फंगस के 272 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4,319 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

भाषा

रवि कांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)