कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित, 131 उड़ानें रद्द
कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित, 131 उड़ानें रद्द
मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण उड़ान परिचालन बाधित हुआ जिससे विमानन कंपनियों की 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘खराब दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से अब तक 52 प्रस्थान और 79 आगमन उड़ान रद्द की जा चुकी हैं।’’
भारत के उत्तरी भागों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम है, जिससे पूरे नेटवर्क में उड़ान कार्यक्रम पर व्यापक प्रभाव पड़ने की आशंका है।
उत्तरी भागों में जिनमें एअर इंडिया का प्राथमिक केंद्र दिल्ली भी शामिल है।
विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक की अवधि को इस सर्दी के दौरान आधिकारिक कोहरे की अवधि के रूप में घोषित किया है।
इसी बीच संकटग्रस्त इंडिगो ने दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण हुई बाधाओं के चलते अपने नेटवर्क की 113 उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दी हैं।
इसके अलावा, विमानन कपंनी ने यह भी कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण वह बुधवार को 42 उड़ानें संचालित नहीं करेगी।
इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जैसे-जैसे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है, उत्तर भारत में सुबह-सुबह कोहरा छा सकता है, जिससे कभी-कभी उड़ानों की आवाजाही धीमी हो सकती है।
विमानन ने यह भी कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण हुई बाधाओं के चलते उसने मंगलवार को 110 उड़ानें रद्द कर दीं।
इंडिगो ने कहा, ‘‘हमारी टीम पूरी तरह से तैयार हैं और मौसम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं।’’
कोहरे में संचालन (सीएटी-111बी) के मानदंडों के तहत, विमानन को अनिवार्य रूप से ऐसे चालक दल के सदस्यों को तैनात करना होता है, जिन्हें कम दृश्यता की स्थिति में संचालन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया हो और साथ ही ऐसे विमानों का भी इस्तेमाल करना होता है जो इस तरह के संचालन के लिए उपयुक्त हों।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



