Public Holiday | Photo Credit: IBC24
मुंबई: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। 15 जनवरी (Public Holiday) को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारियों को एक अतिरिक्त अवकाश का लाभ मिलेगा। यानी 15 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर नहीं जाना होगा।
Public Holiday News: दरअसल, महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 महानगर पालिकाओं के आगामी चुनावों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने संबंधित चुनावी क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है। यानी 29 महानगरपालिकाओं में आने वाले उन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जहां निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, यह अवकाश केवल उन 29 नगर निकाय क्षेत्रों में लागू होगा जहां 15 जनवरी को मतदान होना है। वहां के सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निगमों, बोर्डों और सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs), सभी बैंक, केंद्र सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों में एक दिन की छुट्टी रहेगी।
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर में मतदान होने हैं।