Public Holiday: सरकारी छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, बैंकों में भी नहीं होगा काम, इस वजह से लिया गया फैसला

Public Holiday: सरकारी छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, बैंकों में भी नहीं होगा काम, इस वजह से लिया गया फैसला

Public Holiday: सरकारी छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, बैंकों में भी नहीं होगा काम, इस वजह से लिया गया फैसला

Public Holiday | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 9, 2026 / 08:48 pm IST
Published Date: January 9, 2026 8:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 15 जनवरी को 29 नगर निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश
  • सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे
  • निकाय चुनाव के मतदान वाले क्षेत्रों में छुट्टी लागू

मुंबई: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। 15 जनवरी (Public Holiday) को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारियों को एक अतिरिक्त अवकाश का लाभ मिलेगा। यानी 15 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर नहीं जाना होगा।

Public Holiday News: दरअसल, महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 महानगर पालिकाओं के आगामी चुनावों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने संबंधित चुनावी क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है। यानी 29 महानगरपालिकाओं में आने वाले उन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जहां निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है।

स्कूलों के अलावा कहां-कहां रहेगी छुट्टी?

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, यह अवकाश केवल उन 29 नगर निकाय क्षेत्रों में लागू होगा जहां 15 जनवरी को मतदान होना है। वहां के सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निगमों, बोर्डों और सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs), सभी बैंक, केंद्र सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों में एक दिन की छुट्टी रहेगी।

 ⁠

इन शहरों में होने हैं मतदान

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर में मतदान होने हैं।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।