ठाणे जिले के एक गांव में आग लगने से 15 गोदाम जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

ठाणे जिले के एक गांव में आग लगने से 15 गोदाम जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 10:46 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 10:46 am IST

( तस्वीर सहित )

ठाणे, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में रविवार रात लगी आग में कम से कम 15 गोदाम जलकर खाक हो गए। इनमें से कुछ गोदाम में पेट्रोलियम उत्पाद भी रखे हुए थे। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि भिवंडी के वाडपे गांव में रात करीब तीन बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।

पाटिल ने बताया कि आग एक गोदाम में लगी थी जो अन्य गोदामों में भी फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि गोदामों में पेट्रोलियम और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, ‘कास्मेटिक’ और कपड़े सहित अन्य सामान रखा हुआ था।

यहां एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं और पेट्रोलियम उत्पादों के जलने के कारण दुर्गंध आ रही थी।

सूत्रों के अनुसार वहां रखे पेट्रोलियम उत्पादों के कारण स्थिति और बिगड़ गई।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)