महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 मामले, तीन की मौत |

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 मामले, तीन की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 मामले, तीन की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : July 4, 2022/8:23 pm IST

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले और तीन और मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया।

विभाग ने एक बुलेटिन में कहा, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 431 नए मामले मिले।

बुलिटेन के अनुसार, पिछले एक दिन में 2,062 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी। अब तक कुल 78,16,933 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 21,935 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गयी। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 6.39 प्रतिशत दर्ज की गयी।

बुलेटिन के मुताबिक, तीन मरीज़ों की मौत में से दो मुंबई शहर में और एक रत्नागिरी में हुई ।

भाषा

फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)