नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: December 18, 2021 12:11 pm IST

ठाणे,18 दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे। वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया। ’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी।’’

ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं।

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में