16 बार बालाएं दिखा रही थी हुस्न का जलवा, रिजॉर्ट को बना लिया था डांस बार, छापेमारी में 31 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के विरार में डांस बार के रूप में चलाए जा रहे रिजॉर्ट में छापेमारी, 31 गिरफ्तार 16 times the girls were showing beauty The resort was made a dance bar 31 arrested in raid

16 बार बालाएं दिखा रही थी हुस्न का जलवा, रिजॉर्ट को बना लिया था डांस बार, छापेमारी में 31 गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: August 6, 2021 7:00 pm IST

पालघर, छह अगस्त ।  महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक रिजॉर्ट में छापेमारी के बाद बार डांसरों और कर्मचारियों समेत कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More News : फिल्म निर्माण कंपनी ULLU के CEO विभु अग्रवाल और कंट्री हेड अंजली रैना के खिलाफ मामला दर्ज, महिला ने लगाया गंभीर आरोप

विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश माने ने बताया कि सूचना मिलने पर विरार-व्रजेश्वरी रोड पर स्थित रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को छापेमारी की गई। सूचना मिली थी कि इस रिजॉर्ट को डांस बार के रूप में चलाया जा रहा है।
Read More News: Watch Video: जब हाथियों के झुंड के बीच फंस गए विधायक और उनकी टीम, अटक गई थी सांसें

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसके पास कई आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। हमने मुंबई के अंधेरी से लाए गए 16 बार डांसरों सहित 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने 2.30 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आईपीसी, निषेध अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ कोविड​​-19 मानदंडों के भी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

 


लेखक के बारे में