सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की
ठाणे, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मुरबाद तहसील में एक सरकारी आश्रम (आवासीय) स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी लड़की ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा सुबह मोरोशी गांव के स्कूल में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई। उन्होंने कहा कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है।
कुछ अभिभावकों ने हाल में स्कूल में अत्यधिक कठोर अनुशासन की शिकायत की थी। कुछ दिन पहले स्कूल के दौरे के दौरान आदिवासी कल्याण मंत्री अशोक उइके ने स्कूल में सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई थी।
भाषा आशीष पारुल
पारुल

Facebook



