मुंबई, छह मई (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,67,342 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,48,536 पर पहुंच गई।
उसने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 47 नये मामले सामने आये।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 487 मरीज ठीक हुए, जिससे महाराष्ट्र में स्वस्थर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,16,930 हो गई है और अब राज्य में 1,876 उपचाराधीन मामले हैं। विभाग के अनुसार ठीक होने की दर 98.16 फीसदी है।
भाषा अमित देवेंद्र
देवेंद्र