महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की बस पलटने से 18 लोग घायल |

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की बस पलटने से 18 लोग घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की बस पलटने से 18 लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 12:56 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 12:56 am IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बस के शनिवार दोपहर को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी।

बस चालक के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बस पलट गई और 18 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को महाड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी निरीक्षण के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)