महाराष्ट्र में जून में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में जून में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में जून में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत
Modified Date: June 16, 2025 / 02:20 pm IST
Published Date: June 16, 2025 2:20 pm IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की जान गई और 65 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट में बताया कि ये मौत भारी बारिश के कारण सड़क दुर्घटना, पुल से गिरना, डूबना, बिजली गिरना और आग लगना जैसी विभिन्न घटनाओं में हुई हैं।

इस दौरान छह मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है।

 ⁠

सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘एक जून से अब तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई है।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण पूरे राज्य में जोरदार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिलों जैसे विभिन्न स्थानों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।

भाषा

मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में