फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक ही दिन में मिले 190 से ज्यादा मरीज, एक की थमी सांसे, मचा हड़कंप

फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक ही दिन में मिले 190 से ज्यादा मरीज, एक की थमी सांसे! 198 corona patients confirmed in Maharashtra today

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 09:38 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 10:09 PM IST

मुंबई: 198 corona patients confirmed in Maharashtra महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,23,453 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,350 हो गई।

Read More: स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं सिद्धू की पत्नी, ऑपरेशन से पहले जेल में बंद पति के लिए लिखा भावुक पोस्ट 

198 corona patients confirmed in Maharashtra इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 416 मामले सामने आए थे जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में 80 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।

Read More: पेड़ से लटके मिला पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे का शव, मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 328 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,72,580 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 2,523 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक