महाराष्ट्र के पांच जिलों में 24 वर्षों में 21,219 किसानों ने आत्महत्या की
महाराष्ट्र के पांच जिलों में 24 वर्षों में 21,219 किसानों ने आत्महत्या की
अमरावती, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती राजस्व संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में पिछले 24 वर्षों के दौरान 21,219 किसानों ने आत्महत्या की है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा अमरावती संभाग के अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल जिलों में जनवरी 2001 से जनवरी 2025 के बीच हुई मौतों का है। इसमें इस साल जनवरी में 80 किसानों की आत्महत्या भी शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 वर्षों के दौरान अमरावती जिले में 5,395 किसानों ने आत्महत्या की, अकोला जिले में 3,123 किसानों ने, यवतमाल जिले में 6,211 किसानों ने, बुलढाणा जिले में 4,442 किसानों ने और वाशिम जिले में 2,048 किसानों ने आत्महत्या की।
जनवरी 2025 में अमरावती जिले में 10, अकोला में 10, यवतमाल में 34, बुलढाणा में 10 और वाशिम जिले में सात किसानों ने आत्महत्या की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 वर्षों में हुई कुल आत्महत्याओं में से 9,970 मामले सरकारी मुआवजे के लिए पात्र थे, 10,963 अपात्र थे, जबकि 319 मामले जांच के लिए लंबित हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 9,740 मामलों में सहायता दी गई है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



