मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान लापता हुए 22 बच्चों को तलाश कर परिवारों के पास भेजा गया
मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान लापता हुए 22 बच्चों को तलाश कर परिवारों के पास भेजा गया
मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) मुंबई के गिरगांव चौपाटी में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान लापता हुए 22 बच्चों को ढूंढ कर उनके परिवारों के पास पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शहर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए लाखों लोग समुद्र तटों और झीलों के आसपास उमड़ पड़े थे।
एक अधिकारी ने कहा कि सात से 14 वर्ष आयु समूह के लापता बच्चों के परिवारों ने डी बी मार्ग पुलिस थाने में शिकायतें दी थीं।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों को ढूंढने के लिए कई दलों का गठन किया था। बृहस्पतिवार रात इन बच्चों की तलाश जारी रही और आखिरकार 22 बच्चों का पता लगा लिया।
अधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों का फोन नंबर बताया, जबकि कुछ ने अपने घर का पता पुलिस कर्मियों को बताया, और उन्हें उनके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश

Facebook



