ठाणे में कोविड-19 के 31 नए मामले आए सामने |

ठाणे में कोविड-19 के 31 नए मामले आए सामने

ठाणे में कोविड-19 के 31 नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 16, 2022/10:27 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,09,368 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 11,895 बनी हुई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है।

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 1,63,612 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,407 है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)