महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए |

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 22, 2022/8:12 pm IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,82,802 हो गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में इस बीमारी के कारण मृतकों की कुल संख्या 1,47,856 है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बीच 251 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 77,33,043 हो गई है । वहीं 1,903 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.10 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।

इस बीच, मुंबई में संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,61,986 हो गई वहीं मृतकों की संख्या 19,566 है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers