सांगली में खाद्य विषाक्तता के कारण स्कूल के 36 विद्यार्थी बीमार |

सांगली में खाद्य विषाक्तता के कारण स्कूल के 36 विद्यार्थी बीमार

सांगली में खाद्य विषाक्तता के कारण स्कूल के 36 विद्यार्थी बीमार

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 11:34 PM IST, Published Date : January 27, 2023/11:34 pm IST

सांगली, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सांगली में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से एक स्कूल के 36 विद्यार्थी बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, बीमार पड़ने के बाद सभी छात्रों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद 35 छात्रों को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक को निगरानी में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना वानलेसवाड़ी हाईस्कूल में तब हुई जब कक्षा पांचवीं और सातवीं के बच्चों ने एक स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे केंद्रीय रसोईघर में बने चावल और दाल का सेवन किया।

शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक अनुभाग) मोहन गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मध्याह्न भोजन खाने के बाद 36 छात्रों ने पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की और उनमें से कई ने उल्टी की। एक बच्चा अभी भी पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती है। उस बच्चे को सलाइन दिया गया है और उसकी हालत स्थिर है।’’

मोहन गायकवाड़ ने कहा, ‘‘स्कूल और केंद्रीय रसोईघर से लिए गए भोजन के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।’’

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)