राकांपा के 40 विधायक महाराष्ट्र सरकार के साथ: भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष बावनकुले का दावा
राकांपा के 40 विधायक महाराष्ट्र सरकार के साथ: भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष बावनकुले का दावा
मुंबई, दो जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
बावनकुले राकांपा नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। शरद पवार नीत पार्टी के आठ विधायकों ने शिवसेना और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।
बावनकुले ने कहा, ‘‘राकांपा के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप

Facebook



