नासिक में कार से 500 किलोग्राम गोमांस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
नासिक में कार से 500 किलोग्राम गोमांस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
नासिक, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में पुलिस ने एक कार में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 500 किलोग्राम गोमांस को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अहिल्यानगर से नासिक की ओर जा रही एक कार को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चालक के न रुकने पर उन्होंने वाहन का पीछा किया और बाद में राजमार्ग पर जेटवानगर के पास उसे रोक लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कार्यकर्ताओं को कार में 1.10 लाख रुपये मूल्य का 500 किलोग्राम गोमांस मिला।
उन्होंने कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरोध में राजमार्ग पर जाम लगा दिया। हालांकि, बाद में उन्हें समझाकर हटाया गया।
उसने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार शुभम जेजुरकर को गिरफ्तार कर गोमांस जब्त कर लिया गया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



