इस रेलवे स्टेशन को बम से था उड़ाने का प्लान! प्लेटफॉर्म-1 के बाहर मिले 54 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर…
54 detonators found at Kalyan station: महाराष्ट्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है कि कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 के बाहर 54 डेनोटेनर मिले हैं।
54 detonators found at Kalyan station
54 detonators found at Kalyan station: मुंबई। महाराष्ट्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है कि कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 के बाहर 54 डेनोटेनर मिले हैं। रेलवे पुलिस, लोकल पुलिस, बम स्काड, मौके पर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्टेशन को बम से उड़ाने का प्लान बनाया गया था।
पुलिस ने दी ये जानकारी
54 detonators found at Kalyan station: डीसीपी, मध्य रेलवे, मनोज पाटिल ने बताया कि कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर 54 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर मिले। इस मामले की जांच कर रहे हैं। एक सफाई कर्मी ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। खदानों मे ब्लास्ट करने में इसका इस्तेमाल होता है। यह आराम से मिल जाता है। कोई ब्लास्ट में यूज नहीं होने वाला था। इस मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



