नासिक में 60 साल की लकवाग्रस्त महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

नासिक में 60 साल की लकवाग्रस्त महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

नासिक में 60 साल की लकवाग्रस्त महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 11, 2023 / 06:34 pm IST
Published Date: January 11, 2023 6:34 pm IST

नासिक (महाराष्ट्र), 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक में पक्षाघात के कारण बिस्तर पर पड़ी 60 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह नासिक शहर के उपनगर इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि पक्षाघात से पीड़ित महिला अपने घर में अकेली रहती है और पिछले सात साल से बिस्तर पर है। महिला का भाई पास में ही रहता है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात एक युवक घर में घुस गया और पीड़िता के शोर मचाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। उसने जाने से पहले महिला की तस्वीरें भी खींची।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उसका भाई सुबह चाय देने आया तो महिला ने उसे घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में