अकोला जिले के बालापुर तालुका में हल्का भूकंप आया – अधिकारी
अकोला जिले के बालापुर तालुका में हल्का भूकंप आया - अधिकारी
अकोला, 26 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले के आंत्री मलकापुर इलाके में मंगलवार शाम 2.9 तीव्रता का हल्का झटका आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजकर 27 मिनट पर क्षेत्र में आए भूकंप से संपत्ति या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
भाषा योगेश संतोष
संतोष

Facebook



