मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) मुंबई में सीमा शुल्क विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युगांडा के एक यात्री से लगभग 7.85 करोड़ रुपये मूल्य की 785 ग्राम कोकीन जब्त की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यात्री ने सफर के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ को अपने पेट में छिपा लिया था।
यात्री को नौ अप्रैल की रात को सीमा शुल्क विभाग की मुंबई इकाई के कर्मियों ने संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ के दौरान, आरोपी बेचैन और चिंतित दिखा और फिर उसने स्वीकार किया कि उसने बड़ी संख्या में पीली गोलियां निगल ली थीं।
अधिकारी ने कहा, ‘मेडिकल जांच में पता चला कि पेट में गोलियों का वजन 785 ग्राम था।’
उन्होंने बताया कि गोलियों में सफेद पाउडर जैसा पदार्थ था, जिसके कोकीन होने का संदेह है।
अधिकारी ने कहा, ‘रविवार को मेडिकल जांच के बाद 7.85 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवा बरामद की गई। युगांडा के नागरिक को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मामले की आगे की जांच जारी है।’
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)