महाराष्ट्र के ठाणे में आवासीय सोसाइटी परिसर में महिला फंदे से लटकी मिली
महाराष्ट्र के ठाणे में आवासीय सोसाइटी परिसर में महिला फंदे से लटकी मिली
ठाणे, 13 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम में रविवार को एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में 30 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को अपराह्न 12 बजकर दो मिनट पर अलमेडा रोड स्थित गोल्डन हाउस सोसाइटी में हुई घटना की सूचना मिली।
नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘शव को दमकलकर्मियों ने नीचे उतारा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस संबंध में जांच जारी है।’’
भाषा शुभम देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



