मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित करने से संबंधित उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की सोमवार को सराहना की।
ठाकरे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय बलात्कार के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगा।
उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि यह देखना बेहद भयावह और घृणित है कि कैसे बलात्कार का दोषी आसानी से कानून के शिकंजे से बच निकल सकता है। उन्होंने कहा कि यह न्याय की खुलेआम धज्जियां उड़ाना है।
वर्ली के विधायक ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘बलात्कार के दोषी और भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप की जमानत पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने पर खुशी हुई। मुझे उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय बलात्कार के दोषी और भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगा।’
उच्चतम न्यायालय ने सेंगर की सजा निलंबित कने से संबंधित दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी और कहा कि उसे हिरासत से रिहा नहीं किया जाए।
उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कर रही प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि इस मामले में कानून से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उठे हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है।
न्यायालय ने सेंगर को नोटिस जारी कर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश