Dhirendra Shastri Katha News
भिलाई: Dhirendra Shastri Katha News दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हनुमंत कथा के दौरान एक महिला ने अपने हाथ की नस की काट ली। बताया जा रहा है कि युवती पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाने पर उसने नस काटने की कोशिश की।
दरअसल, भिलाई के जयंती स्टेडियम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा चल रहा है। इसी दौरान एक युवती भी कथा सुनने के लिए आई हुई थी। तभी वो पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात नहीं होने की वजह से युवती ने अपने हाथ की नस काट ली।
हनुमंत कथा में युवती ने काटी हाथ की नस..पं धीरेंद्र शास्त्री से मिलने नहीं दिया तो काटी नस.. #CGNews | #Chhattisgarh | #PanditDhirendraShastri https://t.co/pWKvXR5TZS
— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही मंच से पंडित शास्त्री ने सभी भक्तों से भावुक अपील की कि कोई भी इस तरह का कदम न उठाए। उन्होंने कहा कि वे किसी की व्यक्तिगत पूजा नहीं, बल्कि भगवान हनुमान की पूजा और कथा के लिए आए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री की कारकेड के सामने एक व्यक्ति आ गया। जिससे अचानक ब्रेक मारने से पीछे की गई गाड़ियां अपास में टकरा गई। हालंकि इस हादसे में गाड़ी में बैठे धीरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सरोज पाण्डेय समेत सभी लोग सुरक्षित है। हादसे के बाद पंडित शास्त्री ने भक्तों से अपील की कि इस तरह की जल्दबाज़ी या जोखिम भरे काम न करें।
भिलाई में आज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य हनुमंत कथा का समापन हुआ। पांच दिनों तक चलने वाली इस कथा में कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा की चौपाईयों के जरिए हनुमान जी के चरित्र को बताया। कथा के आखिरी दिन जहां उन्होंने भिलाई को नशामुक्त करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को वेद और शास्त्री की शिक्षा दें, क्योंकि अगर अभी उन्हें वेद नहीं पढ़ाया गया तो तीन चार पीढ़ी बाद उनके घऱ् से जावेद और नावेद निकलेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ग्रंथ औऱ् संत जीवन बदल देते हैं, इसलिए उनका सानिध्य जरूरी है। वही उन्होंने मंच से फिर एक बार बिना किसी का नाम लिए कहा कि वे भिलाई के लिए जिनके साथ हेलीकाप्टर में आए थे और आज वापस भी उनके साथ ही जाएंगे।