मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की एक टीम वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ‘लीयरजेट 45’ विमान हादसे की फॉरेंसिक जांच शुरू करने के लिए बारामती में दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।
एएआईबी के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जांच टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। वे जांच में जुट गए हैं।’’
हालांकि, अधिकारी ने और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इससे पहले दिन में, एएआईबी को हादसे की जांच का जिम्मा सौंपा गया।
बुधवार सुबह, 16 साल पुराना और मध्यम आकार का विमान दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश