ICC T20I Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत का दबदबा! अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव की बड़ी छलांग, देखें टॉप 10 लिस्ट

Ads

ICC T20I Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत का दबदबा! अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव की बड़ी छलांग, देखें टॉप 10 लिस्ट

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 06:16 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 06:19 PM IST

ICC T20I Rankings/Image Sourec: BCCI

HIGHLIGHTS
  • सूर्यकुमार यादव की बल्ले से आग
  • टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी
  • अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज

ICC T20I Rankings:  भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों के वर्ग में पांच पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए। भारत ने अभी तक पांच मैच की इस श्रृंखला के पहले तीनों मैच जीते हैं। पूर्व में नंबर एक रहे सूर्यकुमार ने इन मैच में 32, नाबाद 82 और नाबाद 57 रन बनाए जिससे वह रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे।

सूर्यकुमार यादव की टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी (Suryakumar Yadav Ranking)

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं। तिलक वर्मा चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में 32 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले ईशान किशन ने 64वें स्थान पर रैंकिंग में फिर से प्रवेश किया है। शिवम दुबे (नौ स्थान ऊपर 58वें स्थान पर) और रिंकू सिंह (13 स्थान ऊपर 68वें स्थान पर) को भी अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

ICC T20I Rankings:  दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से श्रृंखला जीतने के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान दो पायदान ऊपर चढ़कर 13वें और रहमानुल्लाह तीन पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे दरवेश रसूली 29 पायदान ऊपर चढ़कर 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 47 गेंदों पर खेली गई 86 रन की नाबाद पारी के दम पर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग (15 स्थान ऊपर 35वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (18 स्थान ऊपर 44वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।

अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज (ICC Men T20 Rankings)

ICC T20I Rankings:  टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान पांच पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह (चार पायदान ऊपर 13वें स्थान पर) और रवि बिश्नोई (13 पायदान ऊपर 19वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश आठ पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। भारत के हार्दिक पंड्या ने तीन मैचों में चार विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग में 18 पायदान की छलांग लगाई है और वह 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी वह दो पायदान ऊपर चढ़कर 53वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। पंड्या ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 17 पायदान ऊपर 11वें और जो रूट 23वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें

ICC T20 Ranking News में सूर्यकुमार यादव की नई रैंकिंग क्या है?

A1: ICC T20 Ranking News के अनुसार सूर्यकुमार यादव पांच पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC T20 Ranking News में भारत के कौन से बल्लेबाज टॉप पर हैं?

A2: ICC T20 Ranking News के मुताबिक अभिषेक शर्मा पहले और तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

ICC T20 Ranking News में भारत के कौन से बल्लेबाज टॉप पर हैं?

A2: ICC T20 Ranking News के मुताबिक अभिषेक शर्मा पहले और तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।