विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 215 रन बनाये।
न्यूजीलैड के लिए टिम सिफर्ट ने 62, डेवोन कोन्वे ने 44 और डेरिच मिचेल ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये।
भाषा आनन्द
आनन्द