आमिर खान की बेटी Ira khan ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से की सगाई, खुले आम बॉयफ्रेंड को किया किस
आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से की सगाई
Aamir Khan's daughter Ira Khan gets engaged
Aamir Khan’s daughter Ira Khan gets engaged : मुंबई, 23 सितंबर ।आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से सगाई कर ली। इरा एक ‘थिएटर’ निर्देशक और नूपुर एक ‘फिटनेस ट्रेनर’ हैं।
खबरों के अनुसार, आइरा और नूपुर पिछले दो साल से साथ हैं। उन्होंने बुधवार रात अपनी सगाई की घोषणा की। आइरा और नूपुर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इटली का एक वीडियो साझा किया जिसमें नूपुर हाथ में अंगूठी लिए इरा को ‘प्रपोज़’ करते दिख रहे हैं।
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्होंने ‘हां’ कह दिया। आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की संतान हैं।
View this post on Instagram
read more: जीजा के साथ सोती थी साली, दोनों ने मिलकर साजिश रच डाली, बेवजह मारी गई घर वाली

Facebook



