खापरखेड़ा ताप विद्युत संयंत्र में दुर्घटना, दो लोग घायल

खापरखेड़ा ताप विद्युत संयंत्र में दुर्घटना, दो लोग घायल

खापरखेड़ा ताप विद्युत संयंत्र में दुर्घटना, दो लोग घायल
Modified Date: August 18, 2025 / 12:39 am IST
Published Date: August 18, 2025 12:39 am IST

नागपुर, 17 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा ताप विद्युत संयंत्र में रविवार को हुई दुर्घटना में एक इंजीनियर सहित दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर में उस समय हुई, जब सहायक अभियंता वैभव सोनुले (31) और मजदूर सचिन भगत (39) स्विचगियर कक्ष (6.6 किलोवोल्ट) में खराबी का निरीक्षण कर रहे थे।

पुलिस ने कहा, “स्विचगियर कक्ष में आग लगने से सोनुले और भगत बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया।’

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में