बलात्कार के मामले का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार
बलात्कार के मामले का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार
ठाणे, सात जून (भाषा) पुलिस ने शनिवार को बताया कि नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहा 21 वर्षीय युवक कल्याण स्थित अदालत परिसर के पास पुलिस हिरासत से उस समय फरार हो गया, जब उसे हथकड़ी लगाई जा रही थी।
घटना शुक्रवार दोपहर को हुई जब चैतन्य शिंदे को अदालत में पेश होने के बाद पुलिस वैन में लाया जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब पुलिस अधिकारी उसे हथकड़ी लगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी शिंदे ने जोर से झटका देकर खुद को छुड़ाया और भाग गया।’’
शिंदे को अपहरण, बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। कल्याण की एक अदालत ने उसे 20 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अधिकारी ने कहा कि घटना के समय मौजूद दो पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल पीछा किए जाने के बावजूद आरोपी भीड़भाड़ वाले कल्याण रेलवे स्टेशन के पास भीड़ में गायब हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 (किसी व्यक्ति द्वारा उसकी वैध गिरफ्तारी में बाधा डालना या प्रतिरोध करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने रायगढ़ जिले के रोहा निवासी शिंदे का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की हैं और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप

Facebook



