पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ने जान दी, मां ने भी आत्महत्या का प्रयास किया
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ने जान दी, मां ने भी आत्महत्या का प्रयास किया
नागपुर, 27 दिसंबर (भाषा) पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपी बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने शनिवार को नागपुर के एक होटल में आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी मां ने घटनाक्रम से सदमे में आकर बाद में आत्महत्या का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोनेगांव थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां वर्धा रोड पर स्थित एक होटल में हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा स्थित बीईएल लेआउट के निवासी सूरज शिवन्ना (36) ने छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी गनवी ने शादी के महज डेढ़ महीने बाद 22 दिसंबर को विद्यारण्यपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी। गनवी के माता-पिता की शिकायत पर सूरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।’
अधिकारी ने बताया, ‘गनवी के परिजनों से मिली धमकियों के चलते सूरज, उसके छोटा भाई संजय (35) और उनकी मां जयंती शिवन्ना (60) हैदराबाद के लिए रवाना हुए और 26 दिसंबर को यहां पहुंचे। सूरज की मौत की खबर मिलने पर जयंती ने भी आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन संजय ने उन्हें बचा लिया। उन्हें यहां एम्स में भर्ती कराया गया है।’
उन्होंने बताया कि आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और संजय का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



